स्क्वैश / यश फाडते ने फ्रेंच जूनियर ओपन चैम्पियनशिप जीती, फाइनल में चेक गणराज्य के मारेक को हराया

भारत के टॉप सीड यश फाडते ने फ्रेंच जूनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप जीत गए। उन्होंने फाइनल में चेक गणराज्य के सेकेंड सीड मारेक पनासेक को 10-12, 11-5, 11-4 और 11-5 से हराया। यह जूनियर स्क्वैश की सबसे पुरानी प्रतियोगिताओं में से एक है। इससे पहले यश ने सेमीफाइनल में फ्रांस के तौफिक मेखाल्फी को पांच सेट तक चले मैच में 8-11, 11-8, 6-11, 11-6, 11-9 से शिकस्त दी। 


इससे पहले फाडते ने प्री क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के लियान कीलिंग को 11-4,11-2,11-1 से जबकि क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के बापतिस्ते बोइन को भी 11-4,11-5,12-10 से मात दी थी।


इस जीत से मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा : यश


खिताब जीतने के बाद यश ने कहा कि अब मेरा मुख्य लक्ष्य जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतना है और इसके लिए मैं काफी मेहनत कर रहा हूं। इस जीत से मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा और मैं पीछे मुड़कर नहीं देखूंगा।  



Popular posts
कोरोनावायरस / दक्षिण कोरिया ने नया फुटबॉल सीजन रद्द किया; अब तक 7 की मौत, 763 मामलों की पुष्टि
हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई करेगी दिल्ली सरकार, बच्चों को देगी मुफ्त किताबें और यूनिफॉर्म
देश में पहली बार गर्भावस्था में पहनावे, खानपान की होगी पढ़ाई, लखनऊ यूनिवर्सिटी शुरू करेगा 'गर्भ संस्कार' में डिप्लोमा कोर्स
सेंसेक्स में एक दिन की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट, छह कारोबारी दिनों में बीएसई का एमकैप 11.5 लाख करोड़ कम हुआ
हाईकोर्ट ने शासन को निर्देश दिए और आमजन को सुझाव- ‘प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन पर रोक लगाएं’