दो महीने में टेस्ला सायबरट्रक को मिली 5 लाख बुकिंग, 6.3 टन तक का भार खींच सकता है ये इलेक्ट्रिक ट्रक

ऑटो डेस्क. नवंबर 2019 में लॉन्च हुआ टेस्ला का इलेक्ट्रिक पिकअप सायबरट्रक काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। सायबरट्रक ऑनर्स क्लब ने दावा किया है कि इसके प्री-बुकिंग्स का आंकड़ा 5 लाख यूनिट तक पहुंच गया है। यानी नवंबर 2019 से लेकर अबतक इसे रोजाना औसत 6 हजार बुकिंग मिली। कंपनी ने सबसे पहले इसे लॉस एंजेलिस ऑटो शो में पेश किया था, जिसके ठीक बाद कंपनी ने इसके प्री-बुकिंग्स लेना शुरू कर दिए था, जिसे $100 यानी करीब 7 हजार रुपए में बुक किया जा रहा था। मोटर के हिसाब से सायबरट्रक तीन वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 28 लाख से 50 लाख रुपए तक है।


न्यूज पोर्टल इलेक्ट्रेक की रिपोर्ट के मुताबित, 17 फीसदी लोगों ने इसका सिंगल मोटर वैरिएंट बुक किया है यह सबसे सस्ता वैरिएंट है जिसकी कीमत 28 लाख रुपए तक है। वहीं 83 फीसदी लोगों ने इसका डुअल मोटर और ट्राई-मोटर वर्जन बुक किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 35 लाख रुपए तक है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुबई पुलिस भी इसे अपने बेड़े में शामिल कर रही है।
 





टेस्ला सायबरट्रक के स्पेसिफिकेशन




  1.  


    इसकी बॉडी को 30x कोल्ड रोल्ड स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है। यह डेंट और डैमेज रजिस्टेंट होने के साथ ही जंग-रोधी है। इसमें टेस्ला के अर्मोर ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, टूट-फूट से बचाने के लिए ग्लास में पोलीमर लेयर कंपोजिस्ट का इस्तेमाल किया गया है।




  2.  


    इसमें 6 लोगों बैठ सकते हैं। ये कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। इसमें 17 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो टेस्ला की कई कारों में देखने को मिलता है।




  3.  


    सायबरट्रक में 2800 लीटर का लगैज स्टोरेज स्पेस मिलेगा। इसमें स्टैंडर्ड सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी बदौलत इसमें 400 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है।




  4.  


    सायबर ट्रक के बेस वर्जन में सिंगल मोटर RWD (रियर व्हील ड्राइव) है। यह सिंगल चार्ज में 400 किमी. तक चलेगा। 0-100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में इसे 6.5 सेकंड का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 177 किमी. प्रति घंटा है। यह मॉडल 3.4 टन का भार खींचने में सक्षम है।




  5.  


    डुअल व्हील AWD (ऑल व्हील ड्राइव) वर्जन 4.5 टन का भार खींचने में सक्षम है। 0-100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में इसे 4.5 सेकंड का समय लगता है। सिंगल चार्जिंग में यह 482 किमी. तक चलेगा।




  6.  


    टॉप वर्जन ट्राई मोटर AWD (ऑल व्हील ड्राइव) है। पावर के मामले में कई सुपरकार्स को चुनौती देता है। 0-100 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में इसे 2.9 सेकंड का समय लगता है। सिंगल चार्जिंग में यह 800 किमी. तक चलेगा। इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है। यह वर्जन 6.3 टन का भार खींचने में सक्षम है।





Popular posts
देश में पहली बार गर्भावस्था में पहनावे, खानपान की होगी पढ़ाई, लखनऊ यूनिवर्सिटी शुरू करेगा 'गर्भ संस्कार' में डिप्लोमा कोर्स
सेंसेक्स में एक दिन की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट, छह कारोबारी दिनों में बीएसई का एमकैप 11.5 लाख करोड़ कम हुआ
कोरोनावायरस / दक्षिण कोरिया ने नया फुटबॉल सीजन रद्द किया; अब तक 7 की मौत, 763 मामलों की पुष्टि
केरल हाईकोर्ट ने स्टूडेंट्स के हड़ताल करने पर लगाया बैन, नियम ना मानने पर होगी कार्रवाई
हाईकोर्ट ने शासन को निर्देश दिए और आमजन को सुझाव- ‘प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन पर रोक लगाएं’