निर्देशक प्रियदर्शन और अभिनेत्री वहीदा रहमान को मध्‍यप्रदेश सरकार करेगी राष्‍ट्रीय किशोर कुमार सम्‍मान से सम्मानित

वहीदा रहमान भारतीय सिनेमा का जाना-पहचाना नाम




  • सिनेमा, साहित्‍य, पारम्‍परिक कलाओं के क्षेत्र में स्‍थापित राष्‍ट्रीय सम्‍मानों की घोषणा की गई

  • कवि राजेश जोशी, नरेश सक्सेना, शम्सुर्रहमान फारुखी, मंजूर एहतेशाम और पत्रकार रवीश कुमार भी हाेंगे सम्मानित


भोपाल.  दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार, मध्‍यप्रदेश सरकार निर्देशक प्रियदर्शन और अभिनेत्री वहीदा रहमान को राष्‍ट्रीय किशोर कुमार सम्‍मान से सम्मानित करेगी। इसके तहत दो लाख की सम्‍मान राशि भेंट की जाएगी। सरकार द्वारा सिनेमा, साहित्‍य, पारम्‍परिक कलाओं, समाजसेवा, सांस्‍कृतिक समरसता, सद्भाव आदि के क्षेत्र में स्‍थापित प्रतिष्ठित राष्‍ट्रीय सम्‍मानों की शुक्रवार को घोषणा कर दी गई है। इन सम्‍मानों का निर्णय चयन समिति की सर्वसम्‍मत अनुशंसा के आधार पर किया गया है। 


10 लाख रुपए का राष्‍ट्रीय महात्‍मा गांधी सम्‍मान 2018 के लिए पुणे की संस्‍था लोकायत को प्रदान किया जाएगा। भारतीय भाषाओं की कविता के लिए 2017 का राष्‍ट्रीय कबीर सम्‍मान हिंदी कवि नरेश सक्‍सेना तथा 2018 का ये सम्‍मान तेलुगु कवि गोरटी वेकन्‍ना को प्रदान किया जाएगा। इस सम्‍मान तहत तीन लाख की राशि भेंट की जाती है।


कवि राजेश जोशी और लेखक मंजूर एहतेशाम को भी सम्मान 


हिन्‍दी साहित्‍य के क्षेत्र में स्‍थापित राष्‍ट्रीय मैथिलीशरण गुप्‍त सम्‍मान 2017 के लिए राजेश जोशी तथा 2018 के लिए मंजूर एहतेशाम को प्रदान किया जाएगा। मंचीय कविता के लिए स्‍थापित राष्‍ट्रीय कवि प्रदीप सम्‍मान 2018 के लिए नई दिल्‍ली के कवि अशोक चक्रधर को दिया जाएगा। इसमें दो लाख की राशि प्रदान की जाती है।


यशवंत व्यास और रवीश कुमार को शरद जोशी सम्मान 


शासन द्वारा व्‍यंग्‍य, ललित निबंध, पत्र लेखन, डायरी, रिपोर्ताज आदि विधाओं के लिए स्‍थापित राष्‍ट्रीय शरद जोशी सम्‍मान वर्ष 2017 के लिए व्‍यंग्यकार यशवंत व्‍यास तथा 2018 के लिए टीवी पत्रकार एवं लेखक-विचारक रवीश कुमार को दिया जाएगा।


शम्सुर्रहमान फारुखी को इकबाल सम्मान 


उर्दू साहित्‍य के क्षेत्र में स्‍थापित राष्‍ट्रीय इकबाल सम्‍मान प्रख्‍यात लेखकों श्री शम्‍सुर्रहमान फारुखी को वर्ष 2017 के लिए तथा गजनफर अली को 2018 के लिए प्रदान किया जायेगा। आंचलिक कलाओं के क्षेत्र में स्‍थापित राष्‍ट्रीय तुलसी सम्‍मान 2017 के लिए चित्रकार कैलाशचन्‍द्र शर्मा, जयपुर और विक्रम यादव को वर्ष 2018 के लिए दिया जाएगा। राष्‍ट्रीय देवी अहिल्‍या सम्‍मान वर्ष 2017 से उज्‍जैन की कृष्‍णा वर्मा को और वर्ष 2018 का यह सम्‍मान बिहार की शांतिदेवी झा को दिया जाएगा। इसमें दो लाख की सम्मान राशि दी जाएगी।



Popular posts
देश में पहली बार गर्भावस्था में पहनावे, खानपान की होगी पढ़ाई, लखनऊ यूनिवर्सिटी शुरू करेगा 'गर्भ संस्कार' में डिप्लोमा कोर्स
सेंसेक्स में एक दिन की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट, छह कारोबारी दिनों में बीएसई का एमकैप 11.5 लाख करोड़ कम हुआ
कोरोनावायरस / दक्षिण कोरिया ने नया फुटबॉल सीजन रद्द किया; अब तक 7 की मौत, 763 मामलों की पुष्टि
केरल हाईकोर्ट ने स्टूडेंट्स के हड़ताल करने पर लगाया बैन, नियम ना मानने पर होगी कार्रवाई
हाईकोर्ट ने शासन को निर्देश दिए और आमजन को सुझाव- ‘प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन पर रोक लगाएं’